नाबालिग से रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बड़ौत | नगर के वेद विहार कॉलोनी के लोगों ने नगर हिंदू युवा वाहिनी के जिला सह संयोजक आलोक शास्त्री के नेतृत्व में बड़ौत कोतवाली में पहुंचे तथा नाबालिग लड़की के साथ रेप करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की |
नगर के वेद बिहार कॉलोनी में नाबालिग लड़की 15 वर्षीया, के साथ रेप करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है | वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि ,लड़की के अपहरण का प्रयास भी किया गया था |
बताया गया कि,शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने 3 आरोपियों को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया ,जिससे मोहल्ले में तनाव बढ़ गया है | थाना प्रभारी नोवेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि पुलिस ने मोहल्ला पठान कोट निवासी अफसार पुत्र हारून के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की है |