शांतिलोक हास्पिटल द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 165 नेत्र रोगियों को मिला उपचार, 12 का मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चयन

शांतिलोक हास्पिटल द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 165 नेत्र रोगियों को मिला उपचार, 12 का मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चयन

संवाददाता नीतीश कौशिक

अमींनगर सराय।नगर के शांतिलोक हॉस्पिटल में आयोजित मासिक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में जहां 165 नेत्र रोगियो का उपचार कर उनको दवाइयां वितरित की गई वहीं दर्जन भर लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। 

एडी के जैन नेत्र अस्पताल खेकड़ा से आई चिकित्सकों की टीम ने डॉ सुमित के निर्देशन में दूर दराज के गाँव से आए नेत्र रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया और चश्मे वितरित किए। इस दोरान ओटी इंचार्ज ज्योति सोदाई ने जहां चश्मे टेस्ट किए वही रिवीजन टेक्नीशियन गुलअफशा और कैंप ऑर्गेनाइजर आसिफ अली ने  बीपी व शुगर टेस्ट कर दर्जन भर नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किया ।इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन समाजसेवी इंद्र पाल वर्मा तथा ईश्वर दयाल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।शिविर का संचालन दिनेश जैन ने किया।इसमें विकास अक्षय एवं कृष्ण आदि कर्मचारियों का सहयोग रहा। बाद में मोतियाबिंद के सभी नेत्र रोगियों को ऑपरेशन हेतु खेकड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां देर साय: सभी का सफलतापूर्वक लेजर तकनीक से ऑपरेशन कर दिया गया।