तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से एक सिक्सर सहित 03 अवैध तमंचा व 04 जिंदा कारतूस एवं एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद-

तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से एक सिक्सर सहित 03 अवैध तमंचा व 04 जिंदा कारतूस एवं एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद-

पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मुहम्मदाबाद पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी  देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बान्ध मोड़ टोस नदी पुल के पास से चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को रोकने के इशारे पर अचानक पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये जिससे मोटरसाईकिल अनियंत्रित हो गयी, जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये उक्त तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा अपना नाम क्रमशः अशोक कुमार उर्फ छोटू पुत्र संजय मल निवासी सब्जी मंडी कस्बा व थाना मधुबन, हिमांशू उर्फ बलबीर मल पुत्र स्व0 नारद मल निवासी खीरी कोठा थाना मधुबन व पंकज यादव पुत्र चंन्द्रिका यादव निवासी मिश्रौली थाना घोसी मऊ बताया गया। तलाशी के दौरान उक्त तीनों के कब्जे से क्रमशः एक अवैध तमंचा 303 बोर व एक जिंदा कारतूस 303 बोर, एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक देशी नाजायज सिक्सर 32 बोर व 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा बताया गया कि हम तीनों मिलकर मोटरसाईकिल चोरी करते है, यह मोटरसाईकिल लगभग एक महीने पहले हम लोगों ने मुहम्मदाबाद से चुरायी थी तथा पकड़े जाने के डर से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की गाड़ी को बेंच देते हैं। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 621/22 धारा 41,411, 413,419,420 भादवि, मु0अ0सं0 622/22 धारा 3/7/25 आयुद्ध अधि0, मु0अ0सं0 623, 624/22 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. अशोक कुमार उर्फ छोटू पुत्र संजय मल निवासी सब्जी मंडी कस्बा व थाना मधुबन।
2. हिमांशू उर्फ बलबीर मल पुत्र स्व0 नारद मल निवासी खीरी कोठा थाना मधुबन।
3. पंकज यादव पुत्र चंन्द्रिका यादव निवासी मिश्रौली थाना घोसी मऊ।

बरामदगी-
1. एक अवैध तमंचा 303 बोर व एक जिंदा कारतूस 303 बोर।
2. एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर।
3. एक देशी नाजायज सिक्सर 32 बोर व 02 जिंदा कारतूस।
4. एक चोरी की मो0सा0 सूपर स्प्लेंडर (फर्जी नंबर प्लेट के साथ)।