त्यौहारों के चलते बैंकों की छुट्टी के दूसरे दिन ही एटीएम हुए खाली, परेशान उपभोक्ता कैसे मनाएं दिवाली! 

त्यौहारों के चलते बैंकों की छुट्टी के दूसरे दिन ही एटीएम हुए खाली, परेशान उपभोक्ता कैसे मनाएं दिवाली! 

संवाददाता नीतीश कौशिक

 बागपत। दीपावली के पर्वों की श्रृंखला और बैंकों की छुट्टी, बैंक ग्राहकों को  उस समय भारी परेशानी उठानी पडी, जब एटीएम भी खाली हो गये |

दीपावली का त्यौहार जहां बाजार को गुलज़ार करता है ,वहीं लोगों की जेब पर भी सबसे अधिक दीपावली पर्व पर ही डाका पड़ता है। लोगों को खरीदारी के लिए धन की आवश्यकता थी, लेकिन अधिकांश एटीएम तो दोपहर होते-होते ही खाली हो चुके थे और बैंकों में छुट्टी से परेशानी और बढती नजर आई |


छोटी दीपावली पर्व पर नगर में लोगों की भीड़ देखते ही बनती थी। हर कोई स्वर्णाभूषण, कपड़े-जूते, साज-सज्जा के सामान से लेकर पूजा सामग्री खरीदने में मशगूल था। दीपावली पर्व पर की जाने वाली इस खरीदारी को लेकर लोगों की जेब भी काफी ढीली हुई। इस फेर में लोगों को दूसरी तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। नगर में स्थापित सभी बैंकों के एटीएम मशीनों पर लोगों की लम्बी कतार लगी हुई थी। अधिकांश एटीएम तो ऐसे भी थे ,जिनमें पैसा ही खत्म हो चुका था और बैंक अधिकारियों ने एटीएम पैसा डलवाने की भी जहमत नहीं उठाई । ऐसे में जिन्हें एटीएम से पैसा नहीं मिल पाया, वे निराश मन घर की ओर लौट गए |


उपभोक्ता राजीव, मुकेश, नवाजिश अरविंद कुमार, सचिन का कहना था कि बैंक अधिकारियों को पर्व के लिहाज से अलग से व्यवस्था करनी चाहिए थी कि ,वे समय-समय पर एटीएम में पैसा डलवाते रहें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब दीपावली पर्व से जुड़ी छुट्टियों को लेकर अगले तीन दिन और  बैंकों पर  ताले लटके रहेंगे, ऐसे उपभोक्ताओं की दीपावली की उमंग धरी रह गई |