छवि ने जीता कांस्य, तीरंदाजी में प्रदेश की ओर से नेशनल को तैयार, ग्रामीणों ने की स्वागत की तैयारी
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। कानपुर में हुई 10वीं जूनियर स्टेट तीरंदाजी प्रतियोगिता में निरपुडा गांव की छवि राणा ने कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव लौटने पर खिलाड़ी का स्वागत किया जाएगा।
निरपुडा गांव निवासी एशबीर की पुत्री छवि राणा ने कानपुर में हुई 10वीं जूनियर स्टेट तीरंदाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। इससे पहले सितंबर माह में हरिद्वार में हुई जूनियर स्टेट तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी छवि ने कांस्य पदक जीता था। छवि का चयन गोवा में 7 नवंबर को होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है।
खिलाड़ी के पदक जीतने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है। वापस लौटने पर उसका जोरदार स्वागत करने की तैयारी हो रही है । बता दें कि,छवि ने शामली में तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
ग्रामीणों ने छवि के घर पहुंचकर उसके परिजनों को बधाई दी। बधाई देने वालो में डॉ राजीव कुमार राणा, कृष्णपाल राणा, राजकुमार राणा, चांद राणा, सतपाल सिंह दरोगा, पप्पू राणा आदि शामिल रहे।