राजकीय इन्टर कॉलेज के ग्राउन्ड में लगने वाले पटाखा बाजार के स्थान का एएसपी राज कुमार सिंह ने किया निरीक्षण
-ब्यूरो मिथुन गुप्ता एटा
एटा। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह द्वारा आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत रखते हुए थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इन्टर कॉलेज के ग्राउन्ड में लगने वाले पटाखा बाजार के स्थान का किया मौका मुआयना तथा निरीक्षण,सुरक्षा के समुचित प्रवन्ध को लेकर सम्वन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। तथा पटाखों से किसी प्रकार की होने वाली जनहानि को लेकर उस पर अविलम्व कार्यवाही करने हेतु अग्निशमन अधिकारियों की दी सख्त हिदायत।