क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन बीएस एकेडमी शामली ने बिना विकेट गंवाए जीता मैच, हुए पुरस्कृत

क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन बीएस एकेडमी शामली ने बिना विकेट गंवाए जीता मैच, हुए पुरस्कृत

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय।हिसावदा गांव स्थित देवास क्रिकेट अकादमी के अंतर्गत अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन मैच खेले गए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

देवास क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहला मैच एसएस क्रिकेट एकेडमी व भास्कर क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएस टीम 64 रन पर ऑल आउट हो गई ,जवाब में भास्कर टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मैच 8 विकेट से जीत लिया। सागर ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। 

दूसरा मैच भास्कर क्रिकेट एकेडमी व बीएस क्रिकेट एकेडमी शामली के बीच हुआ। पहले खेलते हुए बीएस टीम 95 रन पर ऑल आउट हो गई ,जबकि भास्कर टीम केवल 72 रनों पर ऑल आउट हो गई। बीएस टीम ने 23 रन से मैच जीत लिया। तीसरा मैच एसएस क्रिकेट एकेडमी व बीएस क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। एसएस टीम 110 रन पर ऑल आउट हो गई, जबकि जवाब में उतरी बीएस टीम ने बिना कोई विकेट गवांए मैच जीत लिया। कृष्णा ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। सभी मैच के अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। 

इस अवसर पर शांतनु मलिक, ओमकार यादव, विजय यादव, निखिल अत्रि, मिहिर चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे।