नोडल अधिकारी ने रटौल की साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाने के दिए निर्देश

गायों के खानपान के लिए सरकारी सहायता राशि नाकाफी : गौशाला कर्मी
संवाददाता अब्दुल वाहिद
खेकड़ा |शासन के आदेशानुसार नयी बनी नगर पंचायतो का निरीक्षण कराए जाने के क्रम में रटौल पहुचे नोडल अधिकारी ने कस्बे की साफ सफाई और गौशाला को देखा ,जहां उन्होंने कस्बे की साफ सफाई व्यवस्था की प्रशसां करते हुए बेहतर साफ सफाई के निर्देश भी दिये |
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार नयी बनी नगर पंचायतो का नोडल अधिकारियो से वहां की व्यवस्थाओ का निरीक्षण कराया जा रहा है | नोडल अधिकारी यशवंत कुमार ने अधिशासी अधिकारी विरज कुमार त्रिपाठी के साथ कस्बे का निरीक्षण किया |उन्होने सबसे पहले गौशाला को देखा, जहां साफ सफाई और गायो की देखभाल के बेहतरीन इन्तजाम मिले ,वही उन्होने मौजूद कर्मचारियो से गौवंशो के खानपान की व्यवस्था के बारे मे पूछा, मौजूद कर्मचारी महबूब ने बताया कि, गौवंशो की सेवा के लिए जो सरकार से पैसा मिलता है, उससे गौवंशो की खानपान की व्यवस्था नहीँ हो पाती है, कस्बे और क्षैत्र के लोग दान करते हैं, जिसके सहारे गौशाला के गौवंशो की देखभाल की जा रही है |
नोडल अधिकारी ने कस्बे का निरीक्षण किया और साफ सफाई को देखा ,जहां उन्हे बेहतर साफ सफाई मिली, जिसकी उन्होने प्रशंसा भी की ,वहीं और साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाने के आदेश भी दिये | नोडल अधिकारी यशंवत कुमार ने बताया कि, शासन आदेश पर नयी बनी नगर पंचायतो का निरीक्षण किया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट शासन को सौंपी जायेगी |