सारथी वेलफेयर ने बच्चो के साथ जर्सी व जुराबें वितरण कर मनाया बालदिवस
संवाददाता नीतीश कौशिक
बडौत | नगर की मलकपुर रोड स्थित कांशीराम कालोनी में जरूरतमंद बच्चों के साथ सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के नेतृत्व में बाल दिवस के रूप में चाचा नेहरू की जयंती मनाई | इस दौरान जरूरतमंद बच्चों के साथ साथ खेल भी खेलें और बच्चों को जर्सी और जुराबें वितरित की ,जिसे पाकर बच्चे बहुत खुश नजर आए | वहीं खेलते समय भी बच्चों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी थी |
फाउंडेशन की अध्यक्षा वंदना गुप्ता ने बताया कि ,बच्चो को किसी प्रकार की कमी महसूस न हो ,इसके लिए हमारी संस्था लगातार काम कर रही है |इस मौके पर शालु गुप्ता प्रवीण कुमार हिमांशु गुप्ता आदि ने भी बच्चो के साथ बाल दिवस पर को जीवंत कर दिया |