होई अष्टमी पर की संतान की दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य के लिए माताओं ने रखा व्रत, तारे को दिया अर्घ्य
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। जिलेभर में सोमवार को अहोई अष्टमी का पर्व पारंपरिक रीति- रिवाजों के अनुसार मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने व्रत रखा और बच्चों की लंबी आयु तथा स्वस्थ व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सुबह के समय महिलाओं ने अपने घरों में पूजा अर्चना की और एक- दूसरे के घर जाकर अहोई की कहानियां सुनी। उसके बाद रात को तारे निकलने के बाद अर्घ्य देकर व्रत खोला। वहीं अहोई अष्टमी को लेकर बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल लगी रही और देर शाम तक बाजार पूरी तरह गुलजार रहे। महिलाओं ने बाजार से पूजन के सामान व फल फ्रूट व उपहारों की खरीदारी की।