सीडीओ ने इंदिरा उद्यान में योग सप्ताह का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ

सीडीओ ने इंदिरा उद्यान में योग सप्ताह का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ

जनपद में योग सप्ताह पर अधिकारी व जनसामान्य ने किया योगाभ्यास

रमेश बाजपेई 

रायबरेली,।9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इन्दिरा गांधी स्मारक वानस्पतिक उद्यान रायबरेली में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी  पूजा यादव ने योग सप्ताह का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि योग सप्ताह 15 जून से 21 जून 2023 तक मनाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीरेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अरुण कुमार कुरील सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि योग में निरंतर अभ्यास से शरीर पर नियंत्रण पाकर उसे स्वस्थ पूर्ण बना सकते है योग स्वस्थ जीवन का आधार है इसे दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 की थीम हर घर-आंगन योग रखा गया है, जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने योग दिवस के प्रचार-प्रसार हेतु समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने पत्रों एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त प्रेषित डाक में मोहर के माध्यम से ‘योग दिवस लोगो’ कस अंकन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण ‘‘आयुष कवच ऐप’’ अथवा https://upayushsociety.com वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। ऐप एवं वेबसाइट का व्यापक प्रचार प्रसार कर जन सामान्य के कार्यक्रमों को अवगत भी कराया जाए।