जनपद में की गयी बेहतर पहल पराली के बदले मिलेगी ऑर्गेनिक खाद पर्यावरण शुद्धता के साथ खेती में  ऑर्गेनिक खाद का मिलेगा बढावा - जिलाधिकारी

जनपद में की गयी बेहतर पहल  पराली के बदले मिलेगी ऑर्गेनिक खाद  पर्यावरण शुद्धता के साथ खेती में   ऑर्गेनिक खाद का मिलेगा बढावा - जिलाधिकारी

सहारनपुर, 

 जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशों के क्रम में पशुपालन विभाग द्वारा पराली को खेत में जलाये जाने से रोकने के लिए एक अनोखी पहल की है, जिसके तहत किसानों को 3 ट्राली पराली के बदले 1 ट्राली गोबर का खाद जनपद में संचालित गोआश्रय स्थलों से प्राप्त कर अपने खेत की उर्वरा शक्ति को आर्गेनिक तरीके से बढाने मे प्रयोग किया जा सकता है।

 मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव कुमार सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त यदि कोई किसान अपने खेत से पराली दान में देना चाहे तो इसकी सूचना ग्राम पंचायत सचिव अथवा पशुपालन विभाग के कर्मचारी को दे सकता है। दान में दी गयी पराली को किसान के खेत से उठाने व उसको गोआश्रय स्थल पर उपलब्ध कराने का कार्य पंचायती राज विभाग द्वारा किया जायेगा। उन्होने सभी किसानांे से अपील की है कि कोई भी किसान पराली को अपने खेत में न जलाये। पराली को दान में देकर गौसेवा का पुण्य लाभ उठाये।

-------------------------------------

Show quoted text