महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला और समाज के लोगो से उनके आदर्शो पर चलने की बात कही। पूर्व सांसद राघव लखन पाल

बेहट से शमीम अहमद की रिपोर्ट
बेहट। पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि द्वारा रामायण के माध्यम से समाज को विविधता,विश्वास के साथ रिश्तो का निर्वहन, हर परिस्थिति में मर्यादित जीवन जीना , हर व्यक्ति के प्रति दया व प्रेम की भावना, एक समान व सम्मानजनक व्यवहार रखने की सीख समाज को दी है इसी तरह महर्षि वाल्मीकि के उदगार हमारे जीवन के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। प्रमुख समाजसेवी लाखन् सिंह ने कहा कि तरक्की का रास्ता महापुरुषों द्वारा बताये हुए सिद्धांतो व आदर्शो को अपनाने से ही निकलता है। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लेते हुुंके बताये हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया।
शनिवार को नगर मे वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पहुँचे अपने विचार व्यक्त कर रहे थे उन्होंने कहा कि उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला और समाज के लोगो से उनके आदर्शो पर चलने की बात कही। नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ़ शालू ने अपने सम्बोधन मे कहा हमे अपने महा पुरुषों के बताये हुए मार्गो पर चलकर गरीबो व असहाय लोगो की सेवा करनी चाहिए। इससे मन को शांति मिलती है। भाजपा के युवा नेता संजीव कर्णवाल उर्फ़ बॉबी ने कहा कि हमे महापुरुषों ने जो सिखाया व बताया गया उस पर चलकर निर्धनों कि सेवा करनी चाहिए नर सेवा हि नारायण है। नगर मे वाल्मीकि जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी इस मौक़े पर समाज की ओर से आकर्षण झाकियाँ व बैंड बाजो के साथ भव्य शोभा यात्रा निकली गयी शोभा यात्रा वाल्मीकि मंदिर से शुरु होकर कस्बे के मैन रोड को होते हुए गांधी चौक,मनिहारान, खालसा, महाजनांन,को होती हुए वाल्मीकि मंदिर पर सम्पन्न हुई। शुक्रवार की रात्रि बाल्मीकि मंदिर पर जागरण भी हुआ। कार्यक्रम को मुख्य रूप पूर्व विधायक नरेश सैनी, मुजफ्फराबाद ब्लॉक प्रमुख योगेश पुंडीर,प्रमुख समाज सेवी नीरज कपिल, पूर्व चेयरमैन शाह महमूद हसन,भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल, व्यापारी नेता अवनीश अग्रवाल, राकेश गाबा, रईस मलिक, फूलचंद नेता,राजकुमार बिरला, सभासद नौशाद मलिक, पूर्व सभासद मिर्जा फजलूरहमान, अब्दुल मालिक, जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम,बब्लू कुमार एडवोकेट,रोहित कागड़ा, डॉक्टर आबिद मलिक, सोनू बाल्मीकि,राजू बिरला,आदि मौजूद रहे। शोभा यात्रा के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार पाण्डेय मय पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे।