जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत भैना सदरपुर का किया निरीक्षणः-

एस0एल0डब्लू0एम0 के कार्या में तेजी लाने की दी हिदायतःः-
हापुड़ः-
जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने बुधवार को गढमुक्तेश्वर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भैना सदरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने मौके पर मौजूद सहायक विकास अधिकारी पंचायत, पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान को एस0एल0डब्लू0एम0 के कार्यो को गुणवत्तापरक कराने और तेजी लाने के लिये कहा।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने भेना सदरपुर में रिसोर्स रिकवरी सेन्टर(आर0आर0सी0)और उसमें बने वर्मी कम्पोस्ट और नाडेप कम्पोस्ट को देखा। उन्होने कहा कि आर0आर0सी0 का निर्माण शीघ्र पूर्ण करायें और ध्यान रखें कि कार्य तय मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्वक हो। उन्होने कहा कि आर0आर0सी0 तक वाहन आसानी से पंहुच सके इसकी व्यवस्था रखें। आर0आर0सी0 का गेट भी चौड़ा हो ताकि वाहन आसानी से अन्दर जा सकें। जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम स्वच्छता प्लान के अनुरूप आर0सी0सी0 का पूर्ण निर्माण शीघ्र करने के लिये कहा। ग्राम पंचायत के ठोस कचरे को आर0आर0सी0 तक लाने के लिये वाहन की व्यवस्था भी शीघ्र करने के लिये कहा गया।
इसके अलावा ग्राम पंचायत में बनी लाईब्रेरी का निरीक्षण भी जिला पंचायत राज अधिकारी ने किया। उन्होने कहा कि इस लाईब्रेरी के माध्यम से ग्राम पंचायत शिक्षा का स्वस्थ माहौल बनेगा। सभी वर्गो के लोगो को इस लाईब्रेरी का लाभा मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को भी यह लाईब्रेरी काफी मददगार साबित होगी। इसके अलावा गढ़मुक्तेश्वर विकास खण्ड में जिनन ग्राम पंचायतों का स्वच्छता प्लान बन गया है। उनको ओ0डी0एफ0 प्लस बनाने के लिये तेजी से कार्य करें।