5 जनवरी से 4 फरवरी तक चले सड़क सुरक्षा महा अभियान संपन्न, जिलाधिकारी ने दिए प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार

5 जनवरी से 4 फरवरी तक चले सड़क सुरक्षा महा अभियान संपन्न, जिलाधिकारी ने दिए प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार

सडक पर संयम रखें, सतर्क रहें, धैर्यवान बनें, जीवन अनमोल है : राजकमल यादव

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | 25 किमी की मानव श्रृंखला बनाकर जनपद के 709 बी मार्ग हर किसी वाहन चालक को अथवा पैदल चलने वालों को भी अपने स्लोगन, पोस्टर व नारों आदि से जागरूक करने वाले प्रतिभागियों के कारण सफलता से उत्साहित जिला प्रशासन ने किया विजेताओं को समारोह में सम्मानित |

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में 5 जनवरी से 4 फरवरी तक जनपद में सड़क सुरक्षा महा अभियान कार्यक्रम के तहत 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 25 किमी की ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाई गई थी, जिसमें स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी ,विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनजीओ आदि ने प्रतिभाग किया था | मानव श्रृंखला के माध्यम से यातायात के प्रति लोगों को जागरुक करना तथा यातायात के नियमों का पालन करने के उद्देश्य को पूरा करना रहा ,उसी क्रम में आज एक माह पूर्ण होने के अवसर पर हरि कैसल मवीकलां में सड़क सुरक्षा महा कार्यक्रम का समापन किया गया |

 इस दौरान जिलाधिकारी राजकमल यादव ने निबंध पेंटिंग स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं व अच्छे वाहन चालको को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा कहा ,हम सबको यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए और दूसरों को प्रेरित करना चाहिए |उन्होंने कहा कि, सभी बच्चे अपने अभिभावकों पर भी ध्यान रखें कि ,बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन ना चलाएं और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लगाएं ,जल्दबाजी वाहन को चलाते समय नहीं करनी चाहिए | संयम रखें , सतर्क रहें ,धैर्यवान बनें, जीवन बहुत अनमोल है। 

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सड़क सुरक्षा संबंधित शपथ दिलाई और कहा ,जो शपथ आप लोगों ने ली है ,इसका हमेशा अपने जीवन में पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें | सड़क पर कोई व्यक्ति घायल अवस्था में दिखाई देता है, तो उसकी सूचना अवश्य दें ,सड़क पर चलते समय सावधानी बरतें।

इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एके राजपूत, परिवहन निरीक्षक विनय कुमार ,पीटीओ संदीप जायसवाल आदि भी उपस्थित रहे।