हमारा किसान हमारा अन्नदाता और अन्नदाता सर्वोपरि, समस्या का समाधान त्वरित गति और गुणवत्ता के साथ करें : राजकमल यादव

हमारा किसान हमारा अन्नदाता और अन्नदाता सर्वोपरि, समस्या का समाधान त्वरित गति और गुणवत्ता के साथ करें : राजकमल यादव

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान बैठक

30 नवंबर तक विगत सत्र के गन्ना मूल्य के बकाया का भुगतान : डीसीओ

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत | चौगामा नहर में पानी, पिछले सत्र के गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान जैसी समस्या लेकर आए किसानों ने जिलाधिकारी राजकमल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान बैठक में संबंधित अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, किसानों की जो भी समस्याएं किसान बैठक में बताई गई हैं, उन समस्याओं का त्वरित गति से गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए | हमारा किसान हमारा अन्नदाता है और अन्नदाता सर्वोपरि है।

जिलाधिकारी ने कहा कि, किसान किसी कार्यालय में भी अपनी समस्या लेकर आता है, तो उनकी समस्या का निस्तारण होना चाहिए | संबंधित अधिकारी तत्काल फोन पर बात करें और समस्या का समाधान कराएं |कहा कि, गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है ,किसानों को खाद व बीज की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए ,संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभाग की आवश्यक चीजें उपलब्ध रखे ,जनपद में कोई समस्या आए तो उससे अवगत कराएं।

किसानों ने शेष गन्ना भुगतान की मांग उठाई ,जिस पर जिला गन्ना अधिकारी ने कहा कि 30 नवंबर तक सभी का गन्ना भुगतान हो जाएगा | जनपद में वर्तमान में 310 गन्ना क्रय केंद्र संचालित हैं, गन्ना क्रय केंद्र संबंधित कोई भी समस्या हो ,किसान किसी भी समय जिला गन्ना अधिकारी को फोन कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।

चौगामा नहर में पानी की मांग

चौगामा नहर जो दशकों से सूखी पडी है तथा जिससे किसानों के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद बंधी है, उसमें फिर एकबार पानी छोडे जाने की मांग जिलाधिकारी की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों के सम्मुख रखी गई, अधिकांश किसानों ने नहर में पानी की उपलब्धता की मांग की |

वहीं जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, किसान बंधुओं के हक में सरकार द्वारा संचालित किसान कल्याणकारी योजनाओं से किसान बंधुओं को जोड़ा जाए और उन्हें लाभ दिया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्या नाथ शुक्ला, कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती , अधीक्षण अभियंता विद्युत रणविजय सिंह ,जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण,भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर आदि किसान उपस्थित रहे।