ब्यूटी पार्लर व मेंहदी का त्रैमासिक निशुल्क प्रशिक्षण शिविर संपन्न, समारोह पूर्वक किये प्रमाण पत्र वितरित
बेटियां होती हैं दो घरों का उजाला, एक घर में सीखा दूसरे को संभाला : डा राजीव गुप्ता
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत | लाला रामकुमार गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा बड़का गांव में तीन माह से संचालित निशुल्क पार्लर और मेहन्दी प्रशिक्षण शिविर समारोह पूर्वक संपन्न |कार्यक्रम के दौरान निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गये।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि योगाचार्य राजीव जैन, विशिष्ट अतिथि मा सचिन गुप्ता और ट्रस्ट के अध्यक्ष डा राजीव गुप्ता ने संयुक्त रूप में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया। ट्रस्ट के सचिव विकास गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं और पटका पहनाकर किया।अतिथियों ने सभी 47 प्रशिक्षुओं के प्रमाण पत्र वितरित किये।
योगाचार्य राजीव जैन ने कहा कि ,इस तरह के आयोजनो से बेटियों को रोजगारपरक शिक्षा तो मिलती ही है, साथ ही जीवन भर काम आने वाली शिक्षा भी प्राप्त होती है, ऐसे शिविर आयोजित होते रहने चाहिएं।ट्रस्ट के अध्यक्ष डा राजीव गुप्ता ने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए कहा कि, एक बेटी के प्रशिक्षण प्राप्त करने का मतलब, दो परिवारों का प्रशिक्षण प्राप्त करना है, बेटियां दो घरों में उजाला करती हैं।
इस अवसर पर नगमा, हीना, सलमा, राधा, स्वाति, दीपा, गुलशन, रूपा, प्रिया, अनु, ज्योति आदि प्रशिक्षुओं के कार्य को भी खूब सराहा गया |
प्रशिक्षिका रविता सिंह को भी संगठन द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मा सचिन गुप्ता और संचालन विकास गुप्ता ने किया |कार्यक्रम में अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिन गुप्ता, विकास गुप्ता, आशीष, नितिन गुप्ता, विवेक, अकास आदि उपस्थित रहे।