एक दिन जरूर आएगा राम राज्य, जिसमें नहीं होगा कोई नशा: गुरमीत

एक दिन जरूर आएगा राम राज्य, जिसमें नहीं होगा कोई नशा: गुरमीत

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली |भारत देश से नशे रूपी दैत्य को मिटाने के लिए संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां द्वारा शुरू किया गया महायज्ञ उनकी साध संगत के माध्यम से पूरे विश्व में फैल चुका है। देश की नौजवान युवा पीढ़ी को नशों की दलदल से निकालने के लिए राम रहीम द्वारा शुरू की गई डेप्थ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को भी राम रहीम ने शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से ऑनलाइन देश-विदेश से जुड़ी साध-संगत व गणमान्यजनों, पंचायत सदस्यों व सरपंचों से अपने गांवों में ठीकरी पहरा लगाने का आह्वान किया |

 राम रहीम ने साध-संगत से ऑनलाइन रूबरू होते हुए फरमाया कि, नशे रूपी दैत्य को अपने गांवों में घुसने न दें। हमने अपने भजन में भी लिखा है कि, सरंपच ठीकरी पहरा लगा लो नशों के व्यापारियों को भगा दो।