थानाभवन विधायक अशरफ अली ने किसानों की समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से चर्चा की

आज लखनऊ में माननीय विधानसभा अध्यक्ष सतीश माहाना ने कृषि कार्यक्षेत्र से जुड़े सभी दलों के माननीय विधयकों को लखनऊ आमंत्रित किया

थानाभवन विधायक अशरफ अली ने किसानों की समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से चर्चा की
थानाभवन विधायक अशरफ अली ने किसानों की समस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से चर्चा की

थानाभवन विधायक अशरफ अली ने गन्ने और आलू आदि को कृषि संबंधी समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की

ब्यूरो अवनीश शर्मा 

 थानाभवन विधायक अशरफ अली सहित अन्य दलों के विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश माहाना ने लखनऊ में की विस्तृत चर्चा ।विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कृषि कार्यक्षेत्र से जुड़े सभी दलों के विधयकों को लखनऊ आमंत्रित किया था जिसमे कृषि और किसान से जुड़ी समस्याओं से संबंधित बातों पर गहनता से बातचीत हुई।थानाभवन विधायक अशरफ़ अली ने वि०स० अध्यक्ष को अपने क्षेत्र से संबंधित किसानों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया।वहीं सरकार के किसानों के सिंचाई के बिजली बिल माफी को किसान हित में एक सार्थक कदम बताया। विधायक ने आवारा पशुओं से होने वाले किसान को नुकसान और किसानों के लिए अपनी फसलों का वाजिब दाम मिले इसके लिए अभी सुधार की बहुत जरूरत है जिस तरह अब गन्ने के बाद आलू की फसल पीटने के कगार पर है यह कहने में कोई गुरेज नहीं की किसान की हालत दयनीय होने वाली है।किसानों की निरंतर घटती आय और फसलों पर बढ़ता खर्च उनके जीवन को तबाह कर रहा है।आए दिन खेतों में डलने वाली दवाओं के रेट आसमान छू रहे हैं इस पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है। ऐसे माफियों पर भी लगाम लगाना बहुत जरूरी है। वही अन्य विधायको ने भी क्षेत्र में होनी किसानों की समस्याओं के बारे में बताया ।