अतिक्रमण के कारण लगे जाम से राहगीर परेशान अतिक्रमण हटाने में प्रशासन विफल।

अतिक्रमण के कारण लगे जाम से राहगीर परेशान अतिक्रमण हटाने में प्रशासन विफल।


 बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। कस्बे की सड़कों पर फैला अतिक्रमण के कारण आये दिन लगने वाले जाम से हर कोई परेशान हो चुका है।लगातार अधिकारियों से जाम से निजात दिलाये जाने के लिए गुहार भी लगाई जा चुकी है, लेकिन प्रशासन अतिक्रमण हो या जाम किसी भी समस्या का स्थानीय समाधान नहीं निकल पा रहा है। बाजारों में सड़कों पर किए गए अतिक्रमण का हाल यह हो गया है।कि चौड़ी चौड़ी सड़कों पर भी आने जाने के लिए रास्ता तक नहीं मिल पाता है। बहसूमा कस्बे व क्षेत्रवासियों के लिए जाम और सड़कों पर फैला अतिक्रमण बड़ी समस्या बनता जा रहा है। पिछले काफी समय से नागरिक जाम का दंश झेलने को मजबूर हैं।जिसका मुख्य कारण कस्बे की सड़कों पर फैला बहसूमा फैला अतिक्रमण है। बहसूमा कस्बे बात करें तो यहां गली मोहल्लों से लेकर बाजारों और मुख्य सड़कों तक कोई सड़क ऐसी नहीं है, जहां अतिक्रमण न किया गया हो। अतिक्रमण लगातार बहसूमा कस्बे की सड़कों पर पैर पसार रहा है। लेकिन इसके खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है। आसपास के कस्बों की बात करें तो वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अतिक्रमण पर बाबा का बुलडोजर चला है। लेकिन मेरठ  जिले के कस्बे बहसूमा के अधिकारियों के शिथिलता के चलते यहां अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। कस्बे के मुख्य बाजार, मुख्य सड़क आदि स्थानों पर दुकानदारों द्बारा दुकानों के बाहर अतिक्रमण को इतना बढ़ावा दिया गया है कि चौड़े चौड़े रास्ते संक्रीय हो गए है। जहां कई बार पैदल चलने वाले लोगों को भी रास्ता तक नहीं मिल पाता। दिन के समय बाजार से वाहन निकालना बड़ा मुश्किल है। ऐसे में नगर पंचायत को बढ़ते अतिक्रमण पर रोक लगाने की जरूरत है।