निदेशालय का घेराव करेंगे शिक्षक ।

निदेशालय का घेराव करेंगे शिक्षक ।

माध्यमिक शिक्षक संघ (एक जुट)  अपनी मांगों को लेकर एक शीर्ष पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल दिनांक 11 मार्च को शिक्षा निदेशक माध्यमिक से वार्ता किया , जिसमें किसी प्रकार का सकारात्मक वार्ता ना होने के कारण कल दिनांक 13 मार्च को निदेशालय का घेराव करेंगे शिक्षक ।

उक्त जानकारी देते हुए अमित कुमार (जिला अध्यक्ष )ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ  एकजुट पदाधिकारियों को सोमवार को शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वार्ता विफल रही, डेढ़ घंटे की बातचीत में उन्हें किसी सक्षम अधिकारी से ठोस आश्वासन नहीं मिला,आक्रोशित  शिक्षकों ने अब 13 मार्च को शिक्षा निदेशालय का घेराव करने का निर्णय लिया है। इस दिन वह निर्णय करेंगे की बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन में शामिल होंगे या बहिष्कार करेंगें। शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षा निदेशक से वार्ता करने पहुंचे उनकी अनुपस्थिति में अपर शिक्षा निदेशक से वार्ता की जिसमें किसी भी बिंदु पर सहमति नहीं बनी।