बिजली आपूर्ति रोस्टिंग से रोजेदारों को हो रही परेशानी रोस्टिंग समय बदलने की मांग कि।

बिजली आपूर्ति रोस्टिंग से रोजेदारों को हो रही परेशानी रोस्टिंग समय बदलने की मांग कि।


मवाना इसरार अंसारी। नगर में बिजली आपूर्ति रोस्टिंग समय में परिवर्तन करने के चलते पालिका अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी इमरान अंसारी ने बुधवार को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता देशराज सोनी को एक ज्ञापन सौंपा और समस्या का शीघ्र निस्तारण कराए जाने की मांग उठाई। बता दें कि नगर में अप्रैल 2023 से विद्युत विभाग ने बिजली आपूर्ति रोस्टिंग का टाइम 5:25 से 6:55 बजे का कर दिया है जिसके चलते इस रोस्टिंग समय से मुस्लिम समाज को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रहणी महिलाएं 5:00 से खाना बनाने की तैयारी करती हैं और रोजे का टाइम भी लगभग 6.40 का है जिसकी वजह से रोजेदारों को सायरन की आवाज सुनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इमरान अंसारी ने कहा की रोस्टिंग का टाइम 3.25 से 4:55 तक का होना चाहिए अधिशासी अभियंता ने रोस्टिंग का टाइम बदलने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में इमरान अंसारी डॉक्टर सलीम अनिल कुमार बोधराज अग्रवाल नौशाद इलाही हाजी कमरुज्जमा आदि मौजूद रहे।