लोकतंत्र सेनानियों का भारतीय जनता पार्टी रायबरेली ने किया सम्मान 

रमेश बाजपेई 

रायबरेली। 25 जून, 1975 को ही पूरे देश में आपातकाल लागू किया गया था। आज आपातकाल के 48 साल पूरे हो गए है। इस काले दिन को याद करते हुए विधान परिषद सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने कहां की उन सभी साहसी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और हमारी लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए काम किया। लोकसभा प्रभारी राज्यमंत्री वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि आपातकाल के काले दिन हमारे इतिहास में एक अविस्मरणीय अवधि हैं, जो हमारे संविधान द्वारा मनाए गए मूल्यों के बिल्कुल विपरीत हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडे ने कहा कि देश में संविधान को कुठाराघात करने का पाप कांग्रेस ने किया था और उसी दिन को हम गणतंत्र के लिए काला दिवस के रूप में मनाते हैं।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल भवन में आए हुए सभी सम्मानित लोकतंत्रसेनानियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।