श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अघइया गांव में हर साल की तरह इस साल भी बहुत धूम धाम से गई मनाई । 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अघइया गांव में हर साल की तरह इस साल भी बहुत धूम धाम से गई मनाई । 

रमेश बाजपेई 

रायबरेली।देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम धाम से मनाई जा रही है हर मंदिर रोशनी से जगमगा रहे हैं फूल-मालाओं से सजी उनकी दीवारें खिली-खिली लग रही हैं. मोरपंख से प्रांगण सजे हैं घंटा-घड़ियालों के बीच 'हाथी-घोड़ा पालकी-जय कन्हैया लाल की' का स्वर सुनाई पड़ रहा है वहीं निगोहा क्षेत्र के अघइया गांव में हर साल के भांति इस साल भी बड़ी धूम धूम से जन्मा अष्टमी मनाई गई जिसमें भजन कीर्तन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे भजन कीर्तन होने के बाद लोगो ने प्रसाद ग्रहण कर उपवास तोड़ा और भगवान श्री कृष्ण का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मैजूद विजेंद तिवारी दिलीप तिवारी श्यामू दीक्षित अनिल शुक्ला रवि तिवारी शालू तिवारी भानु तिवारी ज्ञानू रानू आशु सुधीर आयुष लव कुश श्याम जी शर्मा राम जी शुक्ला वा भारी संख्या में भक्तगण श्रीकृष्ण प्रेमी आसपास क्षेत्रो के मौजूद रहे ।