गैंगस्टर अपराधी की लगभग 06 करोड़ 15 लाख 27 हजार रूपये की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क गयी
रमेश बाजपेई
रायबरेली।जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निकट पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी महराजगंज व क्षेत्राधिकारी
नगर के नेतृत्व मे 25 जून 2023 को थाना शिवगढ़,थाना कोतवाली नगर,थाना भदोखर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर अपराधी सुरेन्द्र सिंह पुत्र राजकिशोर सिंह निवासी ग्राम व थाना शिवगढ जनपद रायबरेली द्वारा समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित कर सृजित/क्रय की गयी चल-अचल सम्पत्ति (अनुमानित कीमत 06 करोड़ 15 लाख 27 हजार रुपये) को गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14 (1) के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये जब्त/कुर्क किया गया है ।
उपरोक्त अपराधी शातिर किस्म के अपराधिक संगठित गिरोह के सरगना/सदस्य है । उपरोक्त के द्वारा अपने तथा अपने साथियों के आर्थिकभौतिक व दुनियावी लाभ के लिये अवैध तरीके से गैंग बनाकर मारपीट,गाली गलौज अपहरण हत्या,जानलेवा हमला करना आदि मुख्य पेशा है,जो अपराध के बल पर अवैध रुप से आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा था। जिससे आमजनमानस मे भय व्याप्त था। कार्यवाही करने वाली टीम उपजिलाधिकारी राजेंद्र शुक्ला महराजगंज क्षेत्राधिकारी महाराजगंज अरुण कुमार नौहवार, क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह, संजय त्यागी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, राजेश सिंह प्रभारी निरीक्षक भदोखर पुलिस टीम, अरूणेश गुप्ता थाना अध्यक्ष शिवगढ़ पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।