थाना मारहरा पुलिस द्वारा 16 क्वार्टर (फट्टा) अवैध देशी शराब सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार।
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा दिनांक 14.07.2023 समय 23.00 बजे अभियुक्त भूपेन्द्र पुत्र राजपाल निवासी मुईउद्दीनपुर थाना मारहरा जनपद एटा को 16 क्वार्टर (फट्टा) अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मारहरा एटा पर मु0अ0सं0 121/23 धारा 60 EX ACT पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता -
1. भूपेन्द्र पुत्र राजपाल निवासी मुईउद्दीनपुर थाना मारहरा जनपद एटा।
बरामदगी –
1. 16 क्वार्टर (फट्टा) अवैध देशी शराब