नहीं रहे शैलेन्द्र कुमार सक्सैना परिवार में फैली शोक की लहर।

नहीं रहे शैलेन्द्र कुमार सक्सैना परिवार में फैली शोक की लहर।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा 

एटा। के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सक्सैना के भतीजे तथा पार्वती इण्टर कालेज सिढ़पुरा जनपद कासगंज के पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता मुकुल सक्सैना के चचेरे छोटे भाई शैलेन्द्र कुमार सक्सैना पुत्र स्व0 रमेश नारायण सक्सैना निवासी भरतपुर (राजस्थान) का दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को ह्रदयगति रूक जाने के कारण आकस्मिक निधन हो गया। उनकी आयु लगभग 42 वर्ष थी। वह राजस्थान पुलिस में कार्यरत थे। स्व0 शैलेन्द्र कुमार सक्सैना का अन्तिम संस्कार काफी गमगीन माहौल में भरतपुर में ही किया गया। शैलेन्द्र कुमार सक्सैना के निधन का समाचार सुनकर भरतपुर के पुलिस विभाग एवं चित्रांश परिवारों में शोक छा गया। काफी संख्या में लोग शोक श्रद्धांजलि करने हेतु उनके निवास स्थान पर पहुंच गये तथा अश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित की। शैलेन्द्र कुमार सक्सैना के निधन पर मुकुल सक्सैना, श्रीमती मीना सक्सैना, सुनील सक्सैना, श्रीमती आकांक्षा सक्सैना, श्रीमती संतोष कुमार सक्सैना, जीतेन्द्र कुमार सक्सैना, प्रिया सक्सैना, अनूप कुमार सक्सैना, काजल सक्सैना, अमित कुमार सक्सैना, स्नेहलता सक्सैना, किशोर सक्सैना, यश सक्सैना, वंश सक्सैना, सर्वेश बहादुर सक्सैना, आर्यन सक्सैना, स्मिता सक्सैना सहित जिला चित्रगुप्त कल्याण समिति एटा के अध्यक्ष अनुपम जौहरी, महामंत्री अनिल प्रकाश सक्सैना, मीडिया प्रभारी सुधीर सक्सैना पत्रकार, कोषाध्यक्ष लालबहादुर सक्सैना, इंजी0 ईश्वर दयाल सक्सैना, प्रदीप बिसारिया, अमित जौहरी एडवोकेट, आलोक जौहरी आदि ने शोक व्यक्त किया है।