राजकीय  होम्योपैथिक चिकित्सालय सिखेड़ा में सैकड़ो मरीज को दी जाती है होम्योपैथिक की चिकित्सा होम्योपैथिक के प्रति आम जनता का विश्वास बड़ा डॉक्टर शालिनी


गढ़मुक्तेश्वर
राजकीय  होम्योपैथिक चिकित्सालय सिखेड़ा में हर रोज सैकड़ो मरीजों को होम्योपैथिक की चिकित्सा दी जाती है !राजकीय  होम्योपैथिक चिकित्सालय की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर शर्मीली फार्मासिस्ट विपिन कुमार के द्वारा चिकित्सालय में आने वाले पीड़ितों को तसल्ली के साथ देखने के बाद होम्योपैथिक की दवाई दी जाती है ! जिससे मरीजों का चिकित्सा के प्रति विश्वास बढ़ता दिख रहा है ! होम्योपैथिक चिकित्सालय की चिकित्सक शालिनी द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सिखैडा को प्रदेश में नंबर वन चिकित्सालय बनाया डॉक्टर शालिनी ने जानकारी देते हुए बताया जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व जिला चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में मरीजों की देखभाल की जाती है ! उच्च पद्धति की होम्योपैथिक की दवाइयों से  चिकित्सालय में आने वाले मरीज का इलाज किया जाता है ! जिससे प्रदेश में जनपद हापुड़ सिखैडा का नाम रोशन हो रहा है ! और होम्योपैथिक के प्रति मरीज का विश्वास बढ़ता जा रहा है !