स्कूल में बच्चों को कार्टून दिखाये जाने का आरोप, आसपा नेता की डीएम से कार्रवाई की अपील

स्कूल में बच्चों को कार्टून दिखाये जाने का आरोप, आसपा नेता की डीएम से कार्रवाई की अपील

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

दोघट। आसपा नेता आशीष अंबेडकर ने जिले के गांव निरपुडा स्थित प्राथमिक विद्यालय निरपुडा नंबर 1 में अध्यापकों द्वारा बच्चों को पढ़ने की बजाए क्लास रुम में अंदर टीवी चलाकर कार्टून दिखाया जाने का आरोप लगाया है। कहा कि,,इसके कारण बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं है तथा बच्चों के भविष्य को शिक्षकों द्वारा अंधकार मे धकेला जा रहा है। 

 आसपा नेता आशीष अम्बेडकर ने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि, मामले को संज्ञान में लेकर अध्यापकों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करें। कहा कि, अगर शासन और प्रशाशन के अधिकारी लापरवाही करते हैं तो भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी सकूल के अंदर आंदोलन कर अध्यापकों समेत स्कूल की ताला बंदी से भी नहीं हिचकेगी। फिलहाल इस संबंध में अध्यापकों का क्या कहना है, पता नहीं चल सका है।