पति को पुलिस की प्रताड़ना से पत्नी की दिल का दौरा पड़ने से मौत का आरोप, हंगामा, प्रदर्शन

पति को पुलिस की प्रताड़ना से पत्नी की दिल का दौरा पड़ने से मौत का आरोप, हंगामा, प्रदर्शन

मौके पर पुलिस को मिली जानकारी , मुशायरा बीमार चल रही थी, स्वाभाविक मृत्यु, परिजन नहीँ चाहते पीएम कराना , फिर भी पीड़ित पक्ष के आरोप के मद्देनजर सीओ क्राइम को जांच सौंपी

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय। क्षेत्र के बिलोचपुरा गाव में 23 अक्टूबर की रात किराना की दुकान पर बैठे व्यक्ति पर परिवार के लोगों ने हमला किया था, जिसमें दुकानदार के 60 हजार रुपये भी गायब मिले थे। पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकरी दी ,तो पुलिस दोनों पक्षो को थाने ले गई ,जहाँ पीड़ित की जमकर पिटाई की गई | पति की पिटाई से आहत महिला की हार्ट अटेक से मृत्यु हो गई। परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप। हंगामा बढ़ता हुआ देख मोके पर कई थानो की फोर्स तैनात की गई। 

 बिलोचपुरा निवासी इमरान उर्फ़ पप्पू की बिलोचपुरा गाव में किराने की दुकान है | 23 अक्टूबर की शाम इमरान के परिवार के लोगो ने पैसे के लेनदेन को लेकर उसकी दुकान में हमला कर दिया था और उसके साथ मारपीट की थी। वहीं उसकी दुकान पर रखे 60 हजार रुपये भी गायब हो गये। 

पीड़ित ने घटना की जानकरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी व पीड़ित को थाने ले गई। पीड़ित इमरान का आरोप है कि, पुलिस ने उसी रात कई बार उसकी पिटाई की व उसका शांति भंग मे चालान किया। पुलिस की बर्बरता से पिटाई देखकर उसकी पत्नी मुशायरा की तबीयत बिगड़ गई ,जिससे उसे दिल का दौरा पड़ा। महिला की बागपत के निजी नर्सिंग होम मे उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।  

परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए आला अधिकारियों को सूचना दी। हंगामा बढ़ता हुआ देख बिलोचपुरा गाव मे बिनोली, खेकड़ा, बड़ौत, बालेनी सहित कई थानों की फोर्स व पीएसी तैनात की गई। मौके पर पहुंचे सीओ बागपत ने घटना की जानकरी ली व आवश्यक कार्यवाई का आश्वासन दिया। वहीं एएसपी मनीष मिश्रा ने बताया कि, आरोपों की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी क्राइम को एसपी द्वारा नामित किया गया है |