कन्नोर गांव में दबंगों ने बरसाए ईट पत्थर कई लोग गंभीर रूप से घायल पुलिस अधीक्षक से मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग

गढ़मुक्तेश्वर

थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव कन्नौर में दबंग ने घर पर आकर ईट पत्थर बरसा दिए ईट पत्थर लगने से कई लोग घायल हो गए पीड़ित ने दंबगों के खिलाफ सही धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटराया जैसे ही पीड़ित पुलिस अधीक्षक के दरबार में पहुंचे पुलिस ने आनन-फानन मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई  शुरू कर परंतु पीड़ित पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ पीड़ित पक्ष में जानकारी देते हुए बताया 05 दबग किस्म के व्यक्ति है जिनके नाम विक्रम पुत्र शिवकुमार 2. विनित पुत्र सुदेश 3 विक्रम पुत्र नरेश 4 धर्मेन्द्र पुत्र श्री मछल सिंह 5 कालू पुत्र भछल सिंह है इनकी द्वारा पूरे गांव में अराजकता माहौल बनाए रखते हैं पुलिस में इन लोगों से मिली रहती है  मैन तिराहे पर सतेन्द्र की दुकान के आस पास शराब पीते है दबंग लोग रास्ते में शराब पीते हैं महिलाओं को निकलना भी दुश्वार रहता है रास्ते से जाने वाली महिलाओं से अवैध अश्लीलता टिप्पणी व गाली गलौज करते है जिसका विरोध किया  कल दिनाक 22.07.2024 की रात्रि 9:00 बजे इनके द्वारा  लोगो को साथ मारपीट व ईटों से हमला किया गया है जिसमें सुखबीर पुत्र धर्मपाल के गभीर चोटें आयी है जिसका साक्ष्य पीड़ित परिवार में अपने मोबाइल के कमरे में कैद कर लिया पास मौजूद है मौहल्ले वालों ने इसका विरोध किया तो इनके द्वारा धमकी दी गयी है जो हालत सुखवीर की है यही तुम्हारी भी कर देगें। महोदय पूरे मौहल्ले में भय का माहौल बना हुआ है ये सभी ठाकूर जाति के लोग है जो हम लोगों को जाति सूचक शब्द से गाली देते हु तथा रात्रि में 11-12 तक वहाँ पर बैठकर गाली गलौच करते है। इस संबंध में बहादुरगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है पीड़ित पक्ष की तरफ से मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा