शहीद कुलदीप पूनिया की पुष्य तिथि पर चित्र पर माला अर्पण कर किया हवन
गढ़मुक्तेश्वर
छत्तीसगढ़ के कसालपाढा में क्षेत्र में आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सिपाही कुलदीप पुनिया की नौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पिता धर्म पाल सिंह व माता श्रीमती ब्रहमवती द्बारा ग्राम जमालपुर नहर किनारे स्थित शहीद स्मारक पर हवन का आयोजन कर शहीद कुलदीप पुनिया के चित्र पर पुष्प अर्पित करने व प्रतिमा पर मालयार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर केंद्रिय पुलिस बल के सेवानिवृत्त आई जी पी एस राजौरा के साथ सी आर पी एफ के नौएडा स्थित ग्रुप सेंटर से इंसपेक्टर बी एस यादव, सिपाही राहुल, अमित, आनंद कुमार द्वारा तिरंगा झंडा भेंट किया। श्रधांजलि सभा का संचालन पूर्व वायुसेना अधिकारी मनबीर सिंह ने किया, हवन पूठ आश्रम के आचार्य तेजवीर आर्य ने समपन्न कराया। कैप्टन राजेश, गोपीचंद सूबेदार अमरपाल हवलदार शाहिद, सरदार राजेन्द्र सिंह, मास्टर हरीसिंह, धर्म पाल सिंह, प्रेम प्रधान सलोनी , जय करण आदि काफी संख्या में ग्राम वासी व क्षेत्र वासियों ने श्रद्धांजलि दी।