यूपीएससी, सीएपीएफ एसी, परीक्षा में 18 वी रैंक आने पर गांव में फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत - _बाबा साहब की प्रतिमा पर माला अर्पण कर नमन किया

गढमुक्तेश्वर

सिम्भावली ब्लांक क्षेत्र के गांव सिखेड़ा निवासी प्रशांत कुमार पुत्र राजु ने यूपीएससी की परिक्षा में दिन रात मेहनत करके यूपीएससी, सीएपीएफ एसी, परीक्षा में 18 वी रैंक प्राप्त कर अपने गांव सिखैडा जिला हापुड का नाम रोशन किया गांव में जैसे ही  यूपीएससी की परीक्षा में 18 वीं रैंक पास करने की सूचना पहुंची ग्राम प्रधान धर्मेंद्र समाजसेवी देवीलाल विधानसभा अध्यक्ष राजू बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जिया परवेज पवन कुमार आनंद अमित जाटव महेश जाटव ईश्वर जाटव आदि सैकड़ो लोगों ने फूल माला पहनकर प्रशांत कुमार का जोरदार स्वागत किया बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला अर्पण कर बाबा साहब को नमन किया प्रशांत कुमार सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा बाबा साहब ने कहा था शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दाहडेगा प्रशांत कुमार ने अपने अपने पिता राजू माता श्रीमती मुनेश बहन खुशी भाई आर्मी में सुकांत व अपने गुरुओं को श्रीरे देते हुए अपने परिवार के लोगों के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचा है वैसे भी नौजवानों संबोधित करते हुए कहा शिक्षा पर ध्यान दें शिक्षा के बगैर कुछ नहीं है !