चित्रकूट/ डेंगू के अत्यधिक प्रकोप को मध्य नज़र रखते हुए जनपद न्यायलय परिसर में होम्योपैथिक, ऐलोपैथिक एवं यूनानी चिकित्सकों द्वारा आयोजित किया गया कैंप।

चित्रकूट/ डेंगू के अत्यधिक प्रकोप को मध्य नज़र रखते हुए जनपद न्यायलय परिसर में होम्योपैथिक, ऐलोपैथिक एवं यूनानी चिकित्सकों द्वारा आयोजित किया गया कैंप।

जनपद चित्रकूट में डेंगू के अत्यधिक प्रकोप से प्रभावित होनें के कारण चित्रकूट के सत्र न्यायाधीश माननीय विष्णु कुमार शर्मा के आदेशानुसार C.M.O चित्रकूट एवं D.H.M.O. चित्रकूट के निर्देशानुसार 14/10/2012 को जनपद न्यायलय परिसर में होम्योपैथिक ऐलोपैथिक एवं यूनानी चिकित्सकों द्वारा डेंगू से बचाव एवं रोकथाम हेतु कैंप का आयोजन किया गया।

आयोजित कैंप में होम्योपैथिक चिकित्सक डा. प्रभू सिंह, एलोपैथिक चिकित्सक डा. रामकिशोर एवं यूनानी चिकित्सक डा. विलाल अहमद द्वारा प्रतिभाग करते हुए वहां पर उपस्थित जनसमूह को डेंगू के बारे में जानकारी देते हुए आसान बचाव के तरीके एवं रोग की पहचान कैसे करें, क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए उसकी जानकारी देते हुए होम्योपैथिक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया।

यह होम्योपैथिक कैंप फर्मासिस्ट श्री बद्री प्रसाद एवं आउट सोर्सिंग श्री नरेन्द्र सिंह एवं जगदीश प्रसाद के सहयोग से संपन्न हुआ।इस कैंप में 75 लोगों नें होम्योपैथिक दवाओं का लाभ उठाया।