चित्रकूट -शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित।   

चित्रकूट -शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित।    

चित्रकूट -लव प्रकाश यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट (डाइट प्राचार्य) के निर्देशन में प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर चित्रकूट अबू मोहम्मद आसिफ की अध्यक्षता में *पूर्वाहन 11:30 से बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर चित्रकूट में किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर चित्रकूट* के *प्रवक्ता राजेश उपाध्याय जी सौरभ चंद्र सविता अखिलेश पांडे मोहित सिंह श्रीमती राबिया खातून संतोष कुमार सरोज शिवप्रसाद डॉक्टर गोरेलाल आदि उपस्थित रहे*।

*रक्त कोष प्रभारी जिला संयुक्त चिकित्सालय चित्रकूट*

*डॉक्टर शैलेंद्र कुमार द्वारा आए हुए सभी दानदाताओं का स्वागत करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य में जिन लोगों ने सहभागिता किया है वह सभी बधाई के पात्र हैं तथा 18 वर्ष से 65 वर्ष की आयु का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन माह के अंतराल में में रक्तदान कर सकता है*।

प्रत्येक व्यक्ति को निस्वार्थ भावना के साथ रक्तदान करना चाहिए और वही स्वैच्छिक रक्त दाता है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर पर रक्तदान से पूर्व अजय सिंह वरिष्ठ प्रयोगशाला प्राविधिक रक्त कोष के मार्गदर्शन में शंकर दीन परामर्शदाता द्वारा रक्त दाताओं की काउंसलिंग कट विशाल कुमार प्रयोगशाला प्राविधिक द्वारा समस्त जहां से की गई रख तत्पश्चात स्वैच्छिक रक्तदाता शिव बिहारी वर्मा चंद्रभान पटेल रोहित नंदकिशोर कमलेश पटेल अमित सिंह अभिषेक सिंह प्रिंस वर्मा राहुल सिंह धर्मेंद्र सिंह एवं सुनील कुमार ने एक एक यूनिट रक्तदान किया।

इस अवसर पर रक्त कोष में तैनात अजय सिंह धर्मेंद्र कुमार विशाल कुमार शंकरदीन श्री लक्ष्मी सागर प्रमोद कुमार बलराम सुजीत आदि मौजूद रहे तथा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 40 लोगों का पंजीकरण तथा 11 यूनिट रक्त संग्रह किया गया*।

 आए हुए सभी रक्त दाताओं का रक्त कोष भाई डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ने आभार व्यक्त किया।