क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में जेष्टमास के चतुर्थ मंगलवार को भक्तों की रही अपार भीड़।

क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में जेष्टमास के चतुर्थ मंगलवार को भक्तों की रही अपार भीड़।

रायबरेली। महराजगंज तहसील क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिरों पर चल रही है महावीर बजरंगबली की पूजा अर्चना भक्त ज्येष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार को अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना कर

 मंदिरों पर सुंदरकांड का पाठ कर रहे है‌ जगह जगह हनुमान भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में बछरावां विकास क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सुप्रसिद्ध पीपलेश्वर हनुमान मंदिर पर भक्तों की अपार भीड़ देखी गई। कहा जाता है कि नेता से लेकर राजनेता,अभिनेता एवं दूर दराज से आने वाले भक्त पिपलेश्वर हनुमान मंदिर के दर्शन उपरांत अपने को सौभाग्यशाली समझते है। वही मन्दिर के पुजारी चन्द्रमौल‌ अवस्थी ने बताया की बीते मंगलवारों की अपेक्षा आज बहुत अधिक महिला पुरुष एवं बच्चों की भीड़ रही। वही महराजगंज विकास क्षेत्र की राघवपुर ग्राम सभा में चन्द्रिकादेबी मन्दिर के पास स्थित हनुमान मंदिर पर ग्रामवासी भक्तों ने पूजा अर्चन कर छोले पूड़ी एवं चावल का प्रसाद के रूप में वितरण किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में भक्त गांव वासी मौजूद रहे। ज्येष्ठ मास का आखिरी मंगलवार होने के कारण जनपद के सभी हनुमान मंदिरों के साथ ही लोग अपने अपने घरों पर प्रसाद वितरण कर कलयुग के देवता प्रभु हनुमान जी के कृपा रूपी आशीर्वाद का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।