जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर एआरटीओ ने कार्रवाई

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर एआरटीओ ने कार्रवाई

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता

एटा। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार एआरटीओ सत्येंद्र कुमार ने जनपद में कावड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए अवैध बसों एवं ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई की है। एआरटीओ सतेन्द्र कुमार ने कावड़ यात्रा के दौरान बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सख्त कदम उठाया है।

उन्होंने अपने पूरे दल बल के साथ सड़कों पर उतरकर व्यापक चेकिंग अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत उन्होंने 87 स्कूल वाहनों की जांच की, जिनमें से 24 का चालान किया और 6 वाहनों को सीज कर दिया। एआरटीओ ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान सड़क पर अत्यधिक भीड़ और वाहनों की संख्या में वृद्धि होती है। ऐसे में यह कदम न केवल स्कूल बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है बल्कि सामान्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की है, जिसके तहत 24 चालान और 11 वाहन सीज किए गए है। इस सख्त कार्यवाही का असर यह हुआ कि शहर में वाहनों के चालकों के चेहरे पर डर साफ नजर आया। उन्होंने कहा कि जनपद में सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी वाहन नियमों के अंतर्गत ही संचालित हों, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। इस तरह की सख्त कार्यवाही न केवल चालकों को नियमों के पालन के प्रति जागरूक बनाती है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देती है कि कानून का पालन हर किसी के लिए अनिवार्य है।