सच को छुपाना नही है और झूठ को लिखाना नही है, 

आप्रेशन जागृति-फेज़-टू के तहत पुलिस ने महिला बालिकाओं को किया जागरुक

सच को छुपाना नही है और झूठ को लिखाना नही है, 

अनिल चौधरी  ब्यूरो 
हाथरस।  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन जागृति फेज़-02” के तहत समस्त थानों की ऑपरेशन जागृति टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों-पंचायतों पर
कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित महिलाओं-बालिकाओं व आमजन को

ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यो के बारे में जानकारी देते हुये सुरक्षा सम्बंधी उपायों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित कल्याणकारी योजनाओं व साइबर अपराधो से बचाव हेतु जागरुक किया। जिसमें जनपद के समस्त थानों की ऑपरेशन जागृति टीमों द्वारा यूनिसेफ के प्रतिनिधियों के साथ ग्रामों, मौहल्ले, वार्ड आदि स्थानों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर महिला एवं बालिकाओं व आमजन को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और अभियान का जन-जन तक प्रचार प्रसार करने की अपील की गई ।