खेकड़ा में 35 शिक्षकों ने दिया सामूहिक त्यागपत्र, खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपे इस्तीफे

खेकड़ा में 35 शिक्षकों ने दिया सामूहिक त्यागपत्र, खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपे इस्तीफे

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा बागपत के नेतृत्व में प्रांतीय आह्वान पर जिले में ऑनलाइन अटेंडेंस, डिजिटलाइजेशन के विरोध में सामूहिक रूप से ब्लॉक खेकड़ा के 35 शिक्षक संकुल अध्यापकों ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। बीआरसी कार्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी को त्यागपत्र भी सोंपा गया।

बता दें कि, प्रदेश सरकार ने मंगलवार को ऑनलाइन अटेंडेंस का निर्णय दो माह के लिए वापिस लेते हुए कमेटी गठित कर दी है,लेकिन अभी भी शिक्षकों का आंदोलन चल रहा है। मंगलवार को 35 शिक्षक संकुल ने अपना त्यागपत्र खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद को सोंप दिया। इस दौरान संयुक्त मोर्चा से अतुल आत्रेय ने बताया कि ,ऑनलाइन अटेंडेंस और डिजिटलाइजेशन का आदेश केवल दो माह के लिए स्थगित हुआ है। शिक्षकों की मांग टाइम एंड मोशन स्टडी शासनादेश जो कि 14 अगस्त 2020 को जारी हुआ था, जिसमें समस्त प्रकार के अभिलेख डिजिटलाइजेशन करने का था, उसे निरस्त कराने की है। इसलिए संघर्ष अभी जारी है और संघर्ष चलता रहेगा। 

इस दौरान प्रदीप दीक्षित, रुपेश चौधरी, हरेंद्र कुमार, विपिन कुमार शर्मा, पूनम, शिवकुमार, हुकम सिंह भूप, नूतन बंसल, ब्रजराज त्यागी, सुमित कुमार, विपिन कुमार, भूपेंद्र कुमार कपिल, अरविंद कुमार चौहान लीना शर्मा, आर्यावर्त, रूबी चौधरी आदि शिक्षण संकुल उपस्थित रहे।