कृषि विभाग की आत्मा व एनएफएसएम बोर्ड की जिलाधिकारी ने की बैठक

कृषि विभाग की आत्मा व एनएफएसएम बोर्ड की जिलाधिकारी ने की बैठक

 रमेश बाजपेई 
रायबरेली।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में आत्मा एवं एनएफएसएम बोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुईं। जिसमे कृषि एवं सहयोगी विभाग उद्यान, पशुपालन, मत्स्य विभागों के अधिकारी व किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसमें विगत वर्ष मे कराये गए कार्यों की समीक्षा व चालू वर्ष 2024-25 के कार्यों का मदवार अनुमोदन प्रदान किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभाग अपने लक्ष्य को समय से पूर्ण करें तथा इसका आंकलन करें कि कितने किसानों को इसका फायदा हुआ व कितना प्रभावशाली रहा। इस दौरान उन्होंने बीज वितरण, यन्त्र वितरण व प्रदर्शनों के लक्ष्य को मांग व आवश्यकता के अनुसार रखने व बढ़ाने का निर्देश दिया। कार्यक्रमो को प्रस्तावित करते समय किसानों के सुझाओं को भी शामिल करने के निर्देश दिए गये। 
इसके अतिरिक्त नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जैविक खेती के उत्पादों को बढ़ावा देने व उसके मार्केट लिंक सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से दो वैन को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। इससे किसानों व उपभोक्ता को जागरूक करने में मदद मिलेगी।