साहब जी नगर कल्याण समिति का शपथ ग्रहण आयोजित
कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहां की कॉलोनी के अंदर जो यह समिति गठित हुई है यह कॉलोनी के सभी विकास कार्यों को पूरा करने में पूरा योगदान देगी
ब्यूरो रिपोर्ट
सहारनपुर सहारनपुर में साहब जी नगर कॉलोनी मैं कॉलोनी वासियो द्वारा साहिब जी नगर कल्याण समिति का गठन किया गया कल्याण समिति द्वारा आज कॉलोनी के मंदिर प्रांगण में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें कॉलोनी के सभी निवासी उपस्थित रहे शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से वार्ड 18 के पार्षद ईसम सिंह ने सभी कल्याण समिति के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई और विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के महामंत्री अरुण त्यागी भी उपस्थित रहेसबसे पहले कल्याण समिति के पदाधिकारी द्वारा शपथ ली गई और बाद में कल्याण समिति के सदस्यों ने शपथ ली नवनिर्वाचित साहिब जी नगर कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहां की कॉलोनी के अंदर जो यह समिति गठित हुई है यह कॉलोनी के सभी विकास कार्यों को पूरा करने में पूरा योगदान देगी कॉलोनी की सड़के कॉलोनी की लिए मंदिर का रखरखाव गेट पर रखे हुए गार्ड्स की व्यवस्था और भी अन्य किसी भी प्रकार की किसी कॉलोनी वासियों को कोई परेशानी आएगी तो उसकी समस्या का मैं शीघ्र समाधान करने का भरसक प्रयास करूंगा इसी क्रम में महामंत्री अमितेश्वर ने भी सभी कॉलोनी वासियों से कहा कि कॉलोनी के अंदर यदि आपको कहीं पर लगता है पार्क में घास हो रही है झाड़ियां हो रही है कोई नालियां बंद है तो आप हमें उससे अवगत कराए हम शीघ्र कॉलोनी की समस्या को दूर करेंगे और भरसक प्रयास करेंगे कॉलोनी के अंदर किसी प्रकार की कोई भी समस्या ना आए समिति के उपाध्यक्ष अमित त्यागी ने भी कॉलोनी के विकास कार्य करने की बात कही इसी क्रम में कोषाध्यक्ष राजीव कश्यप ने भी अपने विचार रखें और उप सचिव राकेश मिड्ढा ने भी अपने विचार रखें कॉलोनी कल्याण समिति के सदस्य नरेंद्र शर्मा , गौरव अनेजा , दीपक बहल , रविंद्र डोगरा हरिमोहन सागर , अरुण सैनी ने भी अपने विचारों से कॉलोनी वासियों को अवगत कराया शपथ ग्रहण समारोह का संचालन हरिमोहन सागर ने बड़े ही अंदाज से किया और अंत में उन्होंने एक रसिया गीत भी सुनाया जिसे सुनकर सभी कॉलोनी वासी मंत्र मुग्ध हो गए
सभा की अध्यक्षता कर रहे दीनानाथ मेहता ने भी सभी कॉलोनी वासियों का आभार जताया मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वार्ड 18 पार्षद ईशम सिंह ने सभी कॉलोनी वासियों को भरोसा दिलाया कि आपकी कॉलोनी से समिति जो भी मुझे काम सोपेगी मैं उस काम को दिन हो या रात हो तुरंत करवाने का भरसक प्रयास करूंगा और कॉलोनी के अंदर निगम की तरफ से किसी भी तरह की कमी नहीं आने दूंगा विशेष अतिथि के रूप में पधारे भाजपा महामंत्री अरुण त्यागी ने भी कॉलोनी वासियों का धन्यवाद किया और कॉलोनी के लोगों को भरोसा दिलाया कि आपने जो एक कॉलोनी के अंदर समिति का गठन किया है वह आपके भले का कार्य करेगी और आपकी कॉलोनी का विकास ज्यादा से ज्यादा होगा