मौहम्मदपुर शकिस्त में निकला लगभग 10 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना

मौहम्मदपुर शकिस्त में निकला लगभग 10 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना

अजगर निकलने से मचा हड़कंप, टीम के पहुंचने पर अजगर छिप गया

बहसूमा। बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर शकिस्त के जंगल में गन्ने के खेत में लगभग 10 फीट लंबा अजगर सांप निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर सांप निकलने की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन दरोगा दिनेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अजगर पास में ही कही छिप गया वन विभाग की टीम द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी जब अजगर नहीं मिला तो वन विभाग की टीम ग्रामीणों को अपना मोबाइल नंबर देकर वापस आ गई। बता दें कि पूरा मामला बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर शकिस्त का है गांव के ही पास किसान तेजेन्द्र पुत्र सतपाल के गन्ने के खेत में मजदूर गन्ने की नलाई कर रहे थे।तभी एक मजदूर को लगभग 10 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया उसने अन्य मजदूरों को बताया और खेत मालिक किसान तेजेन्द्र को अजगर निकलने की सूचना दी। अजगर निकलने से हड़कंप मच गया।खेत में नलाई कर रहे मजदूरों ने विशालकाय अजगर को देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। और सूचना ग्रामीणों को दी। गांव के ही किसान तेजेन्द्र पुत्र सतपाल ने अजगर सांप निकलने की सूचना वन विभाग के रेंजर व वन दरोगा को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के दरोगा दिनेश कुमार ने अजगर को पकड़ने के लिए टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जब तक टीम पहुंचती अजगर  कहीं छिप गया।वही हस्तिनापुर वन रेंजर रविकांत चौधरी ने बताया कि टीम मौके पर घंटों तक अजगर की तलाश करती रही लेकिन वह दोबारा नहीं मिला टीम ने मौके पर मौजूद लोगों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि अब जब भी अजगर निकले उसकी सूचना तत्काल मोबाइल पर दी जाए। जिससे उसको पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके। फिलहाल अजगर के गायब होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।