रामराज पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

रामराज पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

बहसूमा। रामराज पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी दीपक चौधरी  ने बताया कि शनिवार को पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु चलाएं जा रहे अभियान के दौरान रामराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमालपुर नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को रूकने का इशारा किया जोकि पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कृष्ण पुत्र भूपेंद्र कुमार निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना रामराज  मुजफ्फरनगर बताया। तलाशी में उसके पास से अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।इस संबंध में थाना पर मुकदमा संख्या 55/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक देवकी नंदन, कांस्टेबल प्रशांत कुमार, कांस्टेबल रिंकू, कांस्टेबल जितेंद्र थाना रामराज मौजूद रहे।