त्यौहारों को लेकर रामराज पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया की हो रही निगरानी, अफवाह फ़ैलाने वालों की खैर नहीं:दीपक चौधरी

त्यौहारों को लेकर रामराज पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया की हो रही निगरानी, अफवाह फ़ैलाने वालों की खैर नहीं:दीपक चौधरी

रामराज। आगामी गंगा दशहरा और बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके के मनाने की अपील की जा रही है ‌इसी क्रम में थाना प्रभारी रामराज दीपक चौधरी ने क्षेत्र के संभ्रांत जनों और धर्मगुरुओं से मीटिंग की।और इस दौरान आपसी भाईचारे व शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई।वही थाना प्रभारी दीपक चौधरी के नेतृत्व में चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया गया। संदिग्धों से पूछताछ की गई।साथ ही वाहन संबंधित सभी कागजात भी चेक किए गए। इसमें गाड़ियों के कागजात की गहन जांच के अलावा हेलमेट आदि की जांच पुलिस जवानों द्वारा की गई। थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि वाहन जांच का मकसद अपराध को रोकना है।वही थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने कहा कि यदि कोई अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करें तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (ट्विटर/फेसबुक/ इन्स्टाग्राम/ व्हाट्सएप/ यूं- ट्यूब आदि ) पर पुलिस टीम 24*7 निगरानी रख रही है।ऐसे में अफवाहों से दूर रहें, किसी भी खबर की प्रमाणिकता जाने बिना शेयर न करें। अफवाह फ़ैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।