मृतका चांदनी को न्याय दिलाने के लिए चुरुवा गांव में निकाला गया कैंडल मार्च

मृतका चांदनी को न्याय दिलाने के लिए चुरुवा गांव में निकाला गया कैंडल मार्च

भारी संख्या में गांव वालों के साथ आसपास के क्षेत्र से महिला पुरुष बच्चे वृद्धजन रहे शामिल

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेलीl थाना क्षेत्र के चुरूवा गांव में चांदनी की हत्यारों को कड़ी सजा दिलाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार की देर शाम कैंडल मार्च निकालाग्रामीणों का कहना है कि हत्याकांड में शामिल लोगों को फांसी दी जाए। चुरुवा गांव में चांदनी की हत्या के मामले में सैकड़ो लोगों ने कैंडल मार्च निकाला ।कैंडल मार्च में चल रहे लोगों ने कहा कि जो भी लोग चांदनी की हत्या में शामिल है उनको फांसी दी जाए तभी चांदनी की आत्मा को शांति मिलेगी। कैंडल मार्च में शामिल लोगों का कहना था कि चांदनी तो अब दुनिया में नहीं रही लेकिन उसको न्याय मिलना चाहिए।साथ ही इस कैंडल मार्च में चांदनी को न्याय दो और रायबरेली पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगेl कैंडल मार्च में गांव सहित आसपास की सैकड़ो महिलाएं, बच्चे, वृद्धजन और पुरुष भारी संख्या में शामिल रहेl