कार्डधारक अब आज 25 जुलाई तक प्राप्त कर सकेंगे निःशुल्क खाद्यान्न।

कार्डधारक अब आज 25 जुलाई तक प्राप्त कर सकेंगे निःशुल्क खाद्यान्न।


 एटा। जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि जनपदों में उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न का शत-प्रतिशत वितरण न होने के कारण, समस्त लाभार्थियों में खाद्यान्न का वितरण निर्धारित अन्तिम तिथि दिनांक 22 जुलाई 2023 तक कराया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। उक्त के दृष्टिगत जनहित में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को माह जुलाई हेतु आवंटित नियमित योजना के खाद्यान्न का वितरण हेतु अन्तिम तिथि में वृद्धि करते हुए 25 जुलाई तक कर दी गयी है। इस अवधि में ई०पॉस मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण द्वारा अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों को निःशुल्क 35 किग्रा० खाद्यान्न (14 किग्रा0 गेहूं व 21 किग्रा चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क 05 किग्रा० खाद्यान्न (02 किग्रा0 गेहूं व 03 किग्रा चावल) उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मोबाइल ओ०टी०पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित 22 जुलाई के साथ-साथ 25 जुलाई को भी उपलब्ध रहेगी। उक्त वितरण दिवसों में कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उपरोक्त योजना के अन्तर्गत राशन वितरण से सम्बन्धित किसी भी समस्या या जानकारी के लिए तहसील अलीगंज हेतु पूर्ति निरीक्षक मो० नम्बर 8218454903 तथा तहसील सदर एटा/जलेसर हेतु क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मो० नम्बर 7251910000 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।