पासी समाज के पुरोधा पूर्व सांसद बाबू मंसूरिया दीन के जन्म दिवस पर बहुजन एकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

पासी समाज के पुरोधा पूर्व सांसद बाबू मंसूरिया दीन के जन्म दिवस पर बहुजन एकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

 

महाराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हरदोई  चौराहे पर पासी समाज में 2 अक्टूबर 1911 को जन्मे बाबू मंसूरिया दीन का जन्म दिवस एवं पूर्व  प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बहुजन एकता पर सद्भावना संगोष्ठी का हुआ आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल एस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बछरावां लक्ष्मीकांत रावत रहे।श्री रावत ने कहा कि बाबू मंसूरिया दीन ने अपना पूरा जीवन संघर्ष में ही व्यतीत किया। साथ ही समाज के दबे कुचले लोगों को उठाने का कार्य किया। आगे उन्होंने कहा कि बाबू मंसूरिया 1962 और 1967 में लोकसभा के सांसद रहे। हम सभी को ऐसे श्रेष्ठ महापुरुष से सीख लेते हुए समाज को जोड़ने का कार्य करना है। वहीं उपस्थित वक्ताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए देश व समाज के प्रतिउनके द्वारा किए गए कार्य को लोगों को अवगत कराया।इस मौके पर पासी समाज के जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक, कर्मठ देशराज पासी ने आए हुए सभी अतिथि गणों का माला पहनकर एवं पुष्प कुछ देकर स्वागत किया पासी समाज के जिला अध्यक्ष देशराज पासी ने कहा कि इस सद्भावना संगोष्ठी का अभिप्राय है कि समाज के सभी लोगों को जोड़कर जातिवाद ऊंच नीच समाप्त होना है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राही राजू यादव  शंकर पासी इंद्रपाल पासी केतार पासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुजीत चौधरी कल्लू पासी भवानी बाबा लोधी सहित पासी समाज के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।