थाना पुलिस से न्याय न मिलने पर पीड़िता नाबालिग के साथ पहुंची पुलिस अधीक्षक चौखट।

थाना पुलिस से न्याय न मिलने पर पीड़िता नाबालिग के साथ पहुंची पुलिस अधीक्षक चौखट।

नाबालिक परिवार की बात सुन पुलिस अधीक्षक ने न्याय का दिलाया भरोसा

लालगंज रायबरेली! कोतवाली क्षेत्र में खाकी की कारगुजारियों से पुलिस विभाग की छवि लगातार धूमिल हो रही है।ताजा मामला आज उस समय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देखने को मिला जब कोतवाली में तैनात तीन सिपाहियों द्वारा रिश्वत न देने पर एक किशोर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।पीड़ित किशोर की मां ने न्याय के लिए आज बड़े साहब से गुहार लगाई है।जिसपर उसे आश्वासन मिला है।बताते चले कि जिले की लालगंज कोतवाली क्षेत्र के हसनापुर गांव निवासी राजकुमारी के पुत्र राम पाल व पड़ोस के कुछ बच्चों के बीच विवाद हो गया जिसपर पीड़िता अपने पति के साथ कोतवाली में शिकायत करने पहुची जंहा पर मौजूद तीन सिपाहियों ने उससे 10 हजार की रिश्वत मांगी जिसे देने में पीड़िता ने असमर्थता जताई।जिससे नाराज होकर सिपाहियों ने पीड़िता के पति पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया और उसके बेटे के खिलाफ भी मुकदमा लिख लिया।जबकि पीड़ित का पुत्र नाबालिग है।पीड़िता ने जब कोतवाली में न्याय मिलता न देखा तो आज पुलिस अधीक्षक की चौखट पर न्याय की गुहार लगाने पहुची।पीड़िता की माने तो आरोपी सिपाहियों ने धमकी दी है कि अगर पैसा न दिया तो तुम्हे चैन से जीने नही देंगे।बड़े साहब से पीड़ित ने अपनी बात बताई तो उन्होंने मामले की जांच कर दोषी पर कार्यवाही करने का झुनझुना थमाकर उसे वापस भेज दिया।