कस्बे में घूम रही अर्ध विक्षिप्त वृद्ध महिला को पुलिस ने घरवालों को सौंपा।

कस्बे में घूम रही अर्ध विक्षिप्त वृद्ध महिला को पुलिस ने घरवालों को सौंपा।

बछरावां रायबरेली। कस्बे में पुलिस गश्त के दौरान एक अर्ध विक्षिप्त वृद्ध महिला कस्बे की स्टेशन रोड के पास इधर उधर घूम रही थी, गश्त के दौरान गए पुलिसकर्मियों द्वारा संदिग्ध वृद्ध महिला को देखते हुए महिला से पूछताछ की गई परंतु महिला द्वारा सही बातचीत न करने तथा कुछ विक्षिप्त समझकर पुलिसकर्मियों द्वारा थाने ले आया गया, जहां पर महिला से उसके घर का पता पूछने का प्रयास किया गया। परंतु महिला द्वारा किसी बात का सही उत्तर नहीं दिया गया, घटना सुबह 10:00 बजे की है महिला को थाने में बैठा कर रखा गया और कुछ इधर-उधर लोगों को जानकारी दी गई वही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह जानकारी दी गई कि यह महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है, तथा  सुबन्श खेड़ा थाना बछरावां में महिला की रिश्तेदारी है। यह जानकारी होते ही तेजतर्रार पुलिसकर्मी कासिब अली द्वारा तत्काल बताए गए पते पर संपर्क किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक महिला के नाती सुबश खेड़ा निवासी नीरज पुत्र भगवती प्रसाद द्वारा अपनी नानी होने की बात कही जिसको लेकर बछरावां पुलिस द्वारा नीरज कुमार को बुलाकर वृद्ध महिला को सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस के इस कार्य से प्रबुद्ध वर्ग में सराहना की जा रही है, लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।