गांव नगला धनसिंह पाठसाला में संविधान दिवस मनाते:- हुए फ्रंट ऑफ इंडिया टीम
संवाददाता अनिल चौधरी
हाथरस । डाँ.अम्बेडकर स्टूडेंट्स फ्रन्ट आँफ इंडिया की टीम ने जनपद के गाँव नगला धनसिंह में कमल कांत भारती जी और अल्का कुमारी जी की पाठसाला में पढ़ रहे गरीब बच्चों को इस 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर बाबा साहब की शिक्षित बनो की विचार धारा का अनुसरण करते हुए समस्त डास्फी टीम ने सभी बच्चों को काँपी और पेैन वितरित करते हुए बच्चो को पढने में सहायता मिल सहायता और भविष्य में पढ़ लिख कर समाज का नाम रोशन कर बाबा साहब का सपना पूरा हो सके और सभी सम्मानित साथियों को समस्त ग्राम वासियों को बुजुर्गों को बच्चों को संविधान की प्रस्तावना की सपथ भी दिलवाई,कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रोहित अम्बेडकर ने किया और संविधान दिवस पर बाबा साहब के संघर्ष को याद करते हुए महासचिव सचिन कुमार और शहर अध्यक्ष दीपक कुमार ने अपने अपने विचार प्रकट किये कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनीष कुमार (MKS) ने की इस मौके पर उपस्थित ग्राम वासी बसपा नेता डाँ.सतीश चंद्र जी,सुरेश चंद्र जी, रनवीर कुमार जी और युवा साथी और छात्र विशाल कुमार,शिवम भारती, अरुण, प्रशांत, पराश, विकास,उमेशकुमार,कपिल, चाँदनी,पलक,महक,जतिन,सचिन राखी गुंजन प्रताप सिंह व अन्य छात्र और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे |